Monday, September 6, 2021

Skoda की गाड़ियों ने भारत में मचाया धमाल, Kushaq बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार September 06, 2021 at 03:43AM

नई दिल्ली। ऑटो इंडिया () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसने कुल 3,824 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में स्कोडा ने 1,003 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2021 की तुलना इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में 282 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में स्कोडा ने 3,080 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। ऐसे में जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी अपनी Kushaq एसयूवी की भारत में बिक्री नहीं करती थी, जो मौजूदा समय में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। बता दें कि जुलाई 2021 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के 1822 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी ने Rapid, Octavia और Superb के कुल 1,258 यूनिट्स की बिक्री की थी। इन गाड़ियों की अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।

No comments:

Post a Comment