Thursday, August 12, 2021

Hero MotoCorp के नाम Guinness रेकॉर्ड, 1845 Splendor एक साथ लाकर बनाया Logo August 11, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली।Largest Hero MotoCorp Logo 1845 Splendor Guinness: दुनिया की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प की 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने एक ही जगह पर 1825 Hero Splendor Plus इकट्ठा कर उससे हीरो का लोगो बनाया और ऐसा करके उसने गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में ‘सबसे बड़े मोटरसाइकल लोगो’ में अपना नाम स्थापित किया है। इस उपलब्धि को हासिल कर हीरो मोटोकॉर्प ने बता दिया है कि वह क्यों दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। ये भी पढ़ें- Hero Splendor PLus का खास योगदानदस साल पहले Honda से अलग होने के बाद हीरो ने अपनी खुद की पहचान बनाई और आज भारत समेत कई देशों में अफॉर्डेबल के साथ ही अलग-अलग सेगमेंट की बाइक और स्कूटर बेचकर कंपनी ने दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। इस उपलब्धि में Hero Splendor PLus का बहुत योगदान है और कंपनी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित हीरो प्लांट पर 1845 स्प्लेंडर को एक जगह इकट्ठा कर अनोखा लोगो बनाया, जिसका वीडियो भी आप नीचे देख सकते हैं। बीते 9 अगस्त को कंपनी की 10वीं सालगिरह के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में दुनिया को बताया। ये भी पढ़ें- हीरो के पॉपुलर बाइक और स्कूटरहीरो मोटोकॉर्प फिलहाल भारत में 14 बाइक और स्कूटर मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसमें सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 63,750 रुपये से लेकर 69,060 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं Pleasure Plus हीरो की सबसे पॉपुलर स्कूटर है, जिसकी कीमत 60,500 रुपये से लेकर 64,950 रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Hero Xtreme 200S कंपनी की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक है और इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। भारत में हीरो टू-व्हीलर्स की कीमत 49,800 रुपये से शुरू होती है। भारत में हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में Splendor Plus के बाद Hero HF Deluxe, Hero Passion Pro और Hero Glamour प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment