
नई दिल्ली। Launch Price Features: भारत में Mid Size SUV की बंपर डिमांड के बीच लगभग सारी कंपनियां भारत में सस्ती-महंगी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर रही है, जिनमें Hyundai Creta, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Kia Seltos, Hyundai Venue समेत अन्य पॉपुलर कारें हैं। अब MG Motors भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और किआ सॉनेट जैसी कारों को टक्कर देने MG Astor नामक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी और इसमें रिलायंस जियो का कनेक्शन देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेहतर फीचर्स वाली एसयूवीबीते दिनों एमजी मोटर्स ने रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया था और ऐसा ग्राहकों को कनेक्टेड कार देने के वास्ते किया गया था। माना जा रहा है कि एमजी एस्टर में जियो की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, जिससे यूजर कार के अंदर ही हाई-स्पीड इंटरनेट और अच्छी कनेक्टिविटी का मजा ले सकेंगे। एमजी एस्टर को आने वाले समय में भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी जोरों पर है और यह कार MG ZS EV का फॉसिल फ्यूल वेरिएंट मानी जा रही है। इस कार का मार्केट में Skoda Kushaq और अपकमिंग धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी Volkswagen Taigun से भी मुकाबला है। हाल ही में एमजी मोटर्स इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव चाबा ने कहा है कि कंपनी जल्द ही Sub-4 Meter SUV सेगमेंट में एंट्री करने वाली है और एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- हर साल एक लाख कारों के प्रोडक्शन पर फोकसऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग MG Astor का प्रोडक्शन एमजी मोटर्स इंडिया के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू होगा और कंपनी हर साल वहां एक लाख कारें बनाने की योजना पर काम कर रही है। पहले माना जा रहा था कि एमजी Baojun 510 SUV को नए अवतार में कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च करने वाली है, लेकिन अब कंपनी एस्टर को बाकी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के मुकाबले इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- आने वाले समय में एमजी की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की संभावित कीमत और खासियत के बारे में पता चल जाएगा। फिलहाल आप ये जान लें कि भारत में एमजी मोटर्स की 3 कारें बिक रही हैं, जिनमें MG Hector, MG ZS EV और MG Gloster हैं। एमजी हेक्टर के अलग-अलग मॉडल्स की भारत में अच्छी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment