Thursday, August 12, 2021

आ गई New MG Hector Shine, शानदार लुक के साथ पावरफुल फीचर्स, देखें कीमत August 12, 2021 at 02:02AM

नई दिल्ली।New MG Hector Shine Launch Price Features: MG Motors India ने Hector SUV मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए भारत में MG Hector Shine लॉन्च की है, जो सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच का मॉडल है। आकर्षक लुक और पावरफुल फीचर्स वाली एमजी हेक्टर शाइन को एमजी मोटर इंडिया की दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया गया है। इसी हफ्ते कंपनी ने अपनी धांसू एसयूवी एमजी हेक्टर ग्लॉस्टर का सैवी वेरिएंट लॉन्च किया था और अब कंपनी ने हेक्टर लवर्स के सामने एक और खास ऑप्शन रख दिया है। ये भी पढ़ें- कीमत और फीचर्स देख लेंMG Hector Shine को भारत में 14.52 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Petrol MT वेरिएंट की कीमत है। वहीं एमजी हेक्टर शाइन के Petrol CVT वेरिएंट की कीमत 15.72 लाख रुपये है। इसके Diesel MT की कीमत 16.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। फीचर्स की बात करें तो एमजी हेक्टर शाइन वेरिएंट में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच अलॉय व्हील और 10.4 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि एमजी हेक्टर शाइन सीवीटी इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल्स और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- ‘हेक्टर फैमिली हुई और ज्यादा मजबूत’New MG Hector Shine वेरिएंट लॉन्च के मौके पर एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि हेक्टर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था। भारत में हेक्टर की दूसरी सालगिरह पर हमने नया शाइन वेरिएंट पेश किया है और इस एसयूवी के जुड़ने से हेक्टर फैमिली और ज्यादा मजबूत हुई है। आपको बता दें कि हेक्टर फैमिली में अब 5 वेरिएंट हो गए हैं और इससे ग्राहकों को अलग-अलग पसंद की एसयूवी खरीदने की आजादी देता है। ये भी पढ़ें- कई आकर्षक ऑफरआपको बता दें कि MG आकर्षक मूल्य की पेशकश पर लेदर सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और 3डी केबिन मैट समेत क्यूरेटेड एसेसरीज पैकेज के साथ हाई एस्थेटिक और फंक्शनल वैल्यू भी पेश कर रहा है। इस कार को एमजी शील्ड का सपोर्ट है, जो 5-5-5 की ऑफरिंग देता है, जिसमें 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी, 5 साल तक रोड साइड असिस्टेंस और 5 लेबर-फ्री सर्विसेस शामिल हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment