नई दिल्ली ने अपनी कार टाटा अल्ट्रॉज () की कीमत में इजाफा कर दिया है. XE (डीजल) वेरियंट को छोड़कर सभी वेरियंट में कीमत में इजाफा कर दिया गया है। अब यह कार 20,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कार के XE वेरियंट की कीमत 23,000 रुपये तक कम कर दी गई है। इस कार को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और हाल ही में इस कार की वेरियंट लाइन अपडेट की गई है। कंपनी ने कुछ महीनों पहले टाटा अल्ट्रॉज को ज्यादा पावरफुल iTurbo इंजन के साथ लॉन्च किया है। Altroz iTurbo में पावर के लिए Nexon फेसलिफ्ट से लिया 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। iTurbo एक नया वेरिएंट है। ऐसे में इसमें इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नए वेरिएंट में दिया गया इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,500-5,500 पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में नए वेरिएंट में 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
No comments:
Post a Comment