Thursday, August 12, 2021

TVS Apache की बाइक्स को खरीदने से पहले जान लें नई कीमतें, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 12, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी रेंज को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपाचे की पूरी लाइनअप में 3000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache RR 310 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। वहीं, 4V में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं Apache रेंज की सभी मोटरसाइकिलों की नई कीमतों पर एक नजर... TVS Apache 160
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
ड्रम 1,06,365 रुपये 1,03,365 रुपये 3000 रुपये
डिस्क 1,09,365 रुपये 1,06,365 रुपये 3000 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे 160 की कीमतों में 2.82 फीसदी (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 2.90 फीसदी (डिस्क वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache 160 4V
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
ड्रम 1,11,565 रुपये 1,07,315 रुपये 4,250 रुपये
डिस्क 1,14,615 रुपये 1,10,365 रुपये 4,250 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे 160 4वी की कीमतों में 3.85 फीसदी (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 3.96 फीसदी (डिस्क वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache 180
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
1,13,065 रुपये 1,09,565 रुपये 3,500 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 180 की कीमतों में 3.19 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
सिंगल एबीएस 1,33,065 रुपये 1,29,315 रुपये 3,750 रुपये
डुअल एबीएस 1,38,115 रुपये 1,34,365 रुपये 3,750 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमतों में 2.90 फीसदी (सिंगल एबीएस वैरिएंट) से लेकर 2.79 फीसदी (डुअल एबीएस वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache RR 310
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
2,54,990 रुपये 2,49,990 रुपये 5,000 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 310 की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

No comments:

Post a Comment