Thursday, August 12, 2021

बस थोड़ा इंतजार! आ रही नई कंपनी GWM की पहली कार, दिग्गज कंपनियों को मिलेगी कड़ी चुनौती August 12, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली।Great Wall Motors GWM First SUV Launch Features: भारत में बीते 2-3 वर्षों के दौरान कई सारी नई ऑटोमोबाइल कंपनियां आई हैं, जिनमें Morris Garages (MG), Kia Motors और Citroen जैसी कंपनी का नाम सबकी जुबां पर है। किआ मोटर्स और एमजी मोटर्स ने तो भारत में कहर ही मचा रखा है। इन सबके बीच एक ऐसी कंपनी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका नाम Great Wall Motors (GWM) है। ये भी पढ़ें- भारत के लिए खास कारेंAuto Expo 2020 में ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऐसा जलवा बिखेरा था कि लोगों को लगा कि अब जल्द ही जीडब्ल्यूएम की कार भारत में लॉन्च हो जाएगी। लेकिन बाद में कोरोना संकट और चीन के साथ विवाद की सूरत में GWM की पहली कार लॉन्च में अच्छा खासा समय लग गया और अब तक इस धांसू कंपनी की पहली कार भारत में लॉन्च नहीं हो पाई है। लेकिन अब अच्छी खबर आ रही है कि ग्रेट वॉल मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एसयूवी सेगमेंट की होगी और भारत में इसका कई बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- इन धांसू कारों से टक्कर!Great Wall Motors (GWM) ने भारत में Aure नाम की कार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और माना जा रहा है कि यह एसयूवी हो सकती है, जिसकी Hyundai Creta, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Seltos, MG Hector समेत अन्य कंपनियों की मिड साइज एसयूवी से टक्कर हो सकती है। इसके साथ ही जीडब्ल्यूएम भारत में अपनी पॉपुलर Haval Series को लेकर भी काम कर रही है और आने वाले समय में ये धांसू कारें भारतीय सड़कों पर दिख सकती हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी पर फोकसआपको बता दें कि GWM ने महाराष्ट्र सरकार से करार कर तालेगांव में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बेंगलुरु में एक रिसर्च सेंटर भी स्थापित किया है, जहां ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम (ADAS), हाइब्रिड कंट्रोल यूनिट के साथ ही वीइकल कंट्रोल यूनिट और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स पर काम किया जाएगा। माना जा रहा है कि ग्रेट वॉल मोटर्स आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार की बंपर डिमांड के बीच सस्ती इलेक्ट्रिक कार लोगों के सामने पेश कर सकती है। हालांकि, इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि जल्द ही Aure के रूप में कंपनी की पहली कार हमारे सामने आ सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment