Saturday, May 22, 2021

Volkswagen की गाड़ियों पर 30 जून तक बढ़ी फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा May 22, 2021 at 02:47AM

नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में 30 जून, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से जिन सर्विसेज की समय सीमा को बढ़ाया गया है उनमें वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी, आरएसए और सर्विस वैल्यू पैकेज शामिल हैं। दरअसल, कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है, जिसके कारण कंपनी ने यह फैसला किया है। हालांकि, इस फैसले से केवल उन ग्राहकों को ही फायदा होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। अब ग्राहक जून के आखिर तक एक्टेंडेड वारंटी खरीद सकते हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लागू है। इसके कारण लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है। यही कारण है कि फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) के अलावा और भी कई कार कंपनियां हैं, जिन्होंने अपनी कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है। इनमें निसान इंडिया (Nissan India), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai), एमजी मोटर (MG Motor) और होंडा कार्स (Honda Cars) जैसी कई कार कंपनियां शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment