Saturday, May 22, 2021

सबसे धांसू इंफोटेंटमेंट सिस्टम वाली कारें, बजट में भी फिट May 21, 2021 at 10:48PM

नई दिल्ली जब आप नई कार खरीदते हैं तो आमतौर पर कार की डिजाइन, साइज, प्राइज, परफॉर्मेंस और माइलेज पर खास ध्यान देते हैं। बीते कुछ समय में इन खूबियों के अलावा इंफोटेंटमेंट सिस्टम भी काफी पॉप्युलर हुआ है। नए बायर्स खासतौर पर युवा इसे खासा पसंद करते हैं। आज हम यहां आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएगे जो धांसू इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ आती है और इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम हैं यानी यह आपके बजट में भी फिट हैं। ह्यूंदै i20 यह Hyundai की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। कार में 10.25 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है जो ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस है। कार की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है। किआ सॉनेट कंपनी ने पिछले साल इस कार को लॉन्च किया था। यह कार 10.25 इंच स्क्रीन और 7 स्पीकर Bose साउंड सिस्टम के साथ आती है। बात करें की कीमत की तो किआ सॉनेट 8.65 लाख की शुरुआती कीमत के साथ खरीदी जा सकती है। निसान मैग्नाइट ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ आने वाली यह कार 8 इंच स्क्रीन वाले इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस कार को 7.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। टाटा अल्ट्रॉज टाटा की यह कार देश की सबसे सफल कारों में से एक है। इस कार में टाटा के IRA इंटरफेस के साथ 7 इंच स्क्रीन दी गई है। कार ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment