Saturday, May 22, 2021

कोरोना इफेक्ट: Nissan की कारों पर 60 दिनों तक बढ़ी फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा May 21, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में 60 दिनों के लिए वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है, जिसे देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। इस फैसले से केवल उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा इस लॉकडाउन में खत्म हो रही है। ऐसे में निसान के ग्राहक जुलाई महीने तक अपनी कारों के वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। फ्री सर्विस और वांरटी की सीमा को बढ़ाए जाने की कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। महामारी की दूसरी लहर के बीच निसान इंडिया (Nissan India) के अलावा और भी कई कार कंपनियां हैं, जिन्होंने अपनी कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है। इनमें ह्यूंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एमजी मोटर (MG Motor) और होंडा कार्स (Honda Cars) जैसी कई कार कंपनियां शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment