नई दिल्ली अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जून महीने में दो नई एसयूवी कारें लॉन्च हो रही हैं। इसके अलावा एक सिडैन कार भी जून में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। यह ह्यूंदै की 7 सीटर कार है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कार के लॉन्च में कोविड 19 के संक्रमण के चलते देर हो रही है। अब यह कार मई 2021 के बजाय अगले महीने यानी जून 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। कार की कीमत 13 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। स्कोडा की मिड साइज एसयूवी Skoda Kushaq से भी अगले महीने पर्दा उठ जाएगा। भारत में इस कार की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों से होगी। कार की कीमत 9 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी। जून 2021 में इस सिडैन का 4th जेनेरेशन मॉडल भी भारत में लॉन्च होने वाला है। इस कार की कीमत 18 लाख रुपये से 24 लाख रुपये के बीच होगी। कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल पहले की अपेक्षा 19mm लंबा और 15mm ज्यादा चौड़ा होगा।
No comments:
Post a Comment