Saturday, May 22, 2021

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी के कारखानों में लौटेगी रौनक, 24 मई से शुरू होगा प्रोडक्शन May 22, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली। () के सभी प्रोडक्शन प्लांट में 24 मई, 2021 से वाहनों का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। कंपनी ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता ने 17 मई 2021 से ही अपने तीन प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया था। इनमें हरियाणा में गुरुग्राम और धारूहेड़ा और उत्तराखंड में हरिद्वार प्रोडक्शन प्लांट शामिल हैं। दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कंपनी ने पहले 22 अप्रैल से 1 मई, 2021 तक अस्थायी रूप से प्रोडक्शन को अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की थी। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बाद में कंपनी ने 16 मई तक अपने सभी कारखानों को बंद कर दिया। यहां जानकारी के लिए बता दें कि 24 मई 2021 से हीरो मोटोकॉर्प के राजस्थान में नीमराना, गुजरात में हलोल और आंध्र प्रदेश में चित्तूर प्लांट में भी प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) भी नीमराना में सोमवार से चालू हो जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है कि कंपनी मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। ऐसे में कंपनी धीरे-धीरे डबल शिफ्ट में वाहनों का प्रोडक्शन शुरू करेगी। अप्रैल में कैसी रही बिक्री? इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अप्रैल 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,72,285 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, मार्च 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 5,76,957 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, मार्च 2021 के मुकाबले इस साल अप्रैल महीने में कंपनी की बिक्री में 35.47 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना की दूसरी लहर का दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता पर भारी असर पड़ा है, जहां मार्च के मुकाबले अप्रैल महीने में कंपनी की बिक्री में 35.47 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने भारत से बाहर अपने 29,671 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

No comments:

Post a Comment