नई दिल्ली Hyundai ने इस महीने के अंत में बहुप्रतीक्षित Alcazar 7 सीटर से पर्दा उठाने की घोषणा की थी। कोविड 19 संक्रमण के चलते इस कार के लॉन्च में देरी हो रही है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार के लॉन्च में फिर देरी हो रही है। अब यह कार जून में लॉन्च हो सकती है। डीलरशिप्स पर अनऑफिशल बुकिंग्स इस कार को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भले ही कार के लॉन्च में देरी हुई है पर डीलरशिप्स ने इस कार के लिए अनऑफिशल बुकिंग शुरू कर दी है। इन कारों से टक्कर भारत में इस कार की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। यह कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली है। कार में ड्यूल टोन कैप्टन सीट्स भी दी जाएगी। कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई Hyundai Alcazar को तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है, जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा।
No comments:
Post a Comment