Tuesday, May 4, 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद इन 10 कारों की हुई धुंआधार बिक्री, आपकी पसंद कौन May 04, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली। अप्रैल महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। आज हम आपको इस महीने की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर अप्रैैल महीने की टॉप-10 कारें अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Wagon R 18,656 यूनिट्स 18,757 यूनिट्स 0.5 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti Suzuki Swift 18,316 यूनिट्स 21,714 यूनिट्स 15.6 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti Suzuki Alto 17,303 यूनिट्स 17,401 यूनिट्स 0.6 फीसदी घटी बिक्री
4 Maruti Suzuki Baleno 16,384 यूनिट्स 21,217 यूनिट्स 22.8 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 14,073 यूनिट्स 11,434 यूनिट्स 23.1 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Hyundai Creta 12,463 यूनिट्स 12,640 यूनिट्स 1.4 फीसदी घटी बिक्री
7 Hyundai Grand i10 11,540 यूनिट्स 11,020 यूनिट्स 4.7 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Eeco 11,469 यूनिट्स 11,547 यूनिट्स 0.7 फीसदी घटी बिक्री
9 Hyundai Venue 11,245 यूनिट्स 10,722 यूनिट्स 4.9 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti Vitara Brezza 11,220 यूनिट्स 11,274 यूनिट्स 0.5 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल 2021 में Maruti Suzuki की WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 18,656 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, Maruti Swift दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 18,316 यूनिट्स की बिक्री हुई। टॉप-3 लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति का एक तरफा दबदबा देखने को मिला जहां सभी कारें मारुति की हैं।

No comments:

Post a Comment