Tuesday, May 4, 2021

पेट्रोल-डीजल पर पड़ी कोरोना की मार, लोगों ने 7 फीसदी कम कर दी ईंधन की... May 04, 2021 at 04:48AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में काफी नुकसान पहुंचाया है। देश में बढ़ते मामलों और लगातार हो रही मौतों के बीच कोरोना देश की अर्थव्यवस्था पर भी भारी असर डाल रहा है। इसकी कड़ी में अप्रैल महीने में ईंधन की खपत में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, 7 फीसदी की यह गिरावट अप्रैल 2019 के मुकाबले है। बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में कोरोना महामारी के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन था, जिसके कारण ईंधन की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में पिछले साल के अप्रैल महीने से तुलना नहीं की जा सकती। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) में मार्केटिंग एंड रिफाइनरीज के निदेशक अरुण सिंह ने PTI से कहा, "अप्रैल 2019 के मुकाबले अप्रैल 2021 के अंत में ईंधन की कुल खपत में लगभग 7 फीसदी की कमी आई है।" अप्रैल महीने में घटी पेट्रोल की बिक्री मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 में पेट्रोल या गैसोलीन की बिक्री में 6.3 फीसदी की महीना-दर-महीना गिरावट दर्ज की गई। जबकि, अप्रैल 2019 के मुकाबले पेट्रोल की खपत में 4.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में भारत में 2.14 मिलियन टन गैसोलीन या पेट्रोल की बिक्री हुई। वहीं, अप्रैल 2020 में 8,72,000 टन पेट्रोल या गैसोलीन की बिक्री हुई थी। अप्रैल महीने में डीजल की बिक्री में भी आई गिरावट मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 में डीजल की बिक्री में 1.7 फीसदी की महीना-दर-महीना गिरावट दर्ज की गई। जबकि, अप्रैल 2019 के मुकाबले डीजल की खपत में 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में देश में 5.9 मिलियन टन डीजल की बिक्री हुई। जबकि, अप्रैल 2020 में 2.84 मिलियन टन डीजल की बिक्री हुई थी। यहां जानना जरूरी है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर डीजल की कीमतों का बड़ा असर पड़ता है। भारत में कुल ईंधन का 40 फीसदी हिस्सा डीजल के तौर पर खपत किया जाता है।

No comments:

Post a Comment