Friday, April 2, 2021

Maruti को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, पिछले महीने के मुकाबले मार्च में 2% बढ़ी बिक्री April 01, 2021 at 11:35PM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति सुजुकी ने बताया कि मार्च 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 167,014 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी ने 83,792 यूनिट्स की बिक्री की थी। मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 99 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल मार्च महीने में भारत सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया था, जिसके चलते सभी वाहन कंपनियों की बिक्री में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में अगर इसकी तुलना फरवरी 2021 से की जाए, तो कंपनी की बिक्री में 2 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी आई है। वित्तवर्ष 2020-21 (FY 2020-21) में मारुति के कुल 1,457,861 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, वित्तवर्ष 2029-20 में कंपनी के 1,563,297 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की तुलना में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री 7 फीसदी घटी है। Maruti Suzuki की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
155,417 यूनिट्स 79,080 यूनिट्स 97 फीसदी बढ़ी बिक्री
फरवरी के मुकाबले कैसी रही भारत में बिक्री?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
155,417 यूनिट्स 152,983 यूनिट्स 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
11,597 यूनिट्स 4,712 यूनिट्स 146 फीसदी बढ़ा निर्यात
फरवरी के मुकाबले कितना निर्यात हुआ?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
11,597 यूनिट्स 11,486 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ा निर्यात
मिनी सब-सेगमेंट
मार्च 2021 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
24,653 यूनिट्स 15,988 यूनिट्स 54.20 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
मार्च 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री मार्च 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री कितना अंतर आया
82,201 यूनिट्स 40,519 यूनिट्स - फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
मार्च 2021 में Ciaz बिक्री हुई मार्च 2020 में Ciazबिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1,628 यूनिट्स 1,863 यूनिट्स - फीसदी घटी बिक्री

No comments:

Post a Comment