Friday, April 2, 2021

Bajaj Auto के दोपहिया वाहनों को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जानें मार्च महीने में कितनी बिक्री हुई April 02, 2021 at 03:36AM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। बजाज ऑटो के मार्च 2021 में कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,69,448 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी ने 2,42,574 वाहनों की बिक्री की थी। मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी की कुल बिक्री में 52 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल मार्च महीने में कोरोना महामारी के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया है, जिसके वजह से कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट आ गई थी। भारतीय बाजार में कुल बिक्री (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन)
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,98,551 यूनिट्स 1,16,541 यूनिट्स 70 फीसदी बढ़ी बिक्री
कुल वाहनों (दोपहिया+कॉमर्शियल) का निर्यात
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,70,897 यूनिट्स 1,26,034 यूनिट्स 36फीसदी बढ़ा निर्यात
दोपहिया वाहनों की
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
330,133 यूनिट्स 210,976 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
181,393 यूनिट्स 98,412 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर दोपहिया वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
148,740 यूनिट्स 112,564 यूनिट्स 32 फीसदी बढ़ा निर्यात
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,315 यूनिट्स 31,599 यूनिट्स 24 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
17,158 यूनिट्स 18,129 यूनिट्स 5 सदी घटी बिक्री
कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
22,157 यूनिट्स 13,470 यूनिट्स 64 फीसदी बढ़ा निर्यात

No comments:

Post a Comment