नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ‘बाइक-कैब सर्विस’ देने वाली (रैपिडो) ने Rapido EV सर्विस के लिए (ज़िप इलेक्ट्रिक) के साथ साझेदारी की है। Rapido EV के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस देगी। कार्बन फुटप्रिंट कम करने और पर्यावरण के लिए फ्रेंडली वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए रैपिडो अपने कैप्टन (ड्राइवर) की फ्लीट में ज़िप के 100 से ज्यादा राईडर्स और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शामिल करेगा। यह सर्विस मार्च, 2021 से तीन महीनों तक दिल्ली एनसीआर में पायलट रन के रूप में चलेगी। इस दौरान इस सर्विस को मांग और भरोसे के लिए चेक किया जाएगा। रैपिडो इस तरह के और ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्टनर शामिल करने की योजना बना रहा है, ताकि देश के टियर 1 बाजार में इसके बिजनेस माॅडल का और ज्यादा विस्तार हो सके। Rapido EV के लाॅन्च के बारे में अरविंद सांका, को-फाउंडर, रैपिडो ने कहा, ‘‘भारत सबसे बड़ा टू-व्हीलर बाजार है, लेकिन यहां इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या केवल 1 प्रतिशत है। रैपिडो ईवी राईड्स के लाॅन्च के साथ हम अपने यूजर्स को एक शानदार अनुभव देना चाहते हैं और अपने कार्बन फुटप्रिंट कम कर पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करना चाहते हैं। हाल ही में स्विस टेक्नाॅलाॅजी कंपनी, आईक्यूएयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली 106 देशों में दुनिया का सर्वाधिक प्रदूषित शहर है और हमें उम्मीद है कि इस कदम से शहर में हवा की गुणवत्ता का सुधार करने में मदद मिलेगी।’’ रैपिडो के साथ साझेदारी के बारे में आकाश गुप्ता, को-फाउंडर, ज़िप इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘ज़िप में हम लोगों एवं सामान के आवागमन के मामले में जरूरी ईवी परत बन रहे हैं। रैपिडो के साथ साझेदारी अत्यधिक केंद्रित ईवी यूटिलाईजेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर सेगमेंट आसानी से ईवी में स्विच कर सके। हमारे मजबूत बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क, जो रैपिडो के साथ बाईक टैक्सी सेवाओं के लिए जांचा जाएगा, उसके साथ हम ईवी के प्रस्ताव को मजबूत करेंगे और मिलकर देश में इसका विस्तार करेंगे ताकि लोगों को प्रदूषण फ्री टैक्सी राईड मिलें।’’
No comments:
Post a Comment