(निसान इंडिया) अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। इनमें Datsun की कारें भी शामिल हैं। दरअसल, कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अप्रैल 2021 से इन सभी कारों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। हालांकि, ये कारें कितनी महंगी होंगी, इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इतना जरूर तय है कि बढ़ी कीमतें Nissan और Datsun की अलग-अलग कारों और वेरिएंट्स के हिसाब से तय होंगी। ऐसे में अगर आप मौजूदा कीमतों पर Nissan और Datsun की कारों को खरीदना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्स इनकी खरीदारी करनी होगी। ऐसा नहीं है कि केवल Nissan India ही अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। बल्कि, Maruti, Isuzu और Renault जैसी कार कंपनियों ने भी अपने लाइन-अप में किमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। Nissan और Datsun की कारों की कीमतों को बढ़ाने के फैसले पर 'निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के मैनेजिंग डायरेक्टर, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "ऑटो कंपोनेंट की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, और हमने पिछले कुछ महीनों में इस बढ़ोतरी को रोकने की कोशिश भी की है। लेकिन, अब हम सभी Nissan और Datsun मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं, कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से होगी। हालांकि, हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे भारतीय ग्राहकों पर इसका कम से कम असर हो और उन्हें कारों पर बेस्ट प्राइस मिले।" इससे पहले निसान इंडिया ने अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के Turbo वेरिएंट्स की कीमतों को 30,000 रुपये तक बढ़ा दिया। बता दें कि यह दूसरा मौका था, जब कंपनी ने अपनी Magnite की कीमतों को बढ़ाया। इससे पहले कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत को 50,000 रुपये महंगा कर दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि Nissan Magnite पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 4.99 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री दिल्ली एक्स-शोरूम में लॉन्च किया था।
No comments:
Post a Comment