भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी 2 Series GC लाइन-अप के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में 37.90 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में उतारा है। यह 2 Series GC लाइन-अप का बेस वेरिएंट है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट MSport ट्रिम के मुकाबले 3 लाख रुपये सस्ता है। यही कारण है कि इसमें, टॉप एंड वेरिएंट की तुलना में कई फीचर्स नहीं मिलेंगे। खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी 2 Series Gran Coupe Sport ट्रिम को ठीक उसी समय लॉन्च किया है, जब Mercedes-Benz A-Class Limousine भारत में लॉन्च हुई है। बता दें कि Benz A-Class Limousine की एक्स-शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये है। के 220i Sport वेरिएंट की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। रफ्तार में भी यह कार बेमिसाल है। यह कार महज 7.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। में फुल LED हेडलैंप्स और LED टेल लाइट्स, एम्बियंट लाइटिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह कार 4 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें एलपाइन व्हाइट, ब्लैक सैफाइट, मेलबर्न रेड और स्टॉर्म बे शामिल हैं। MSport ट्रिम के मुकाबले, इसमें कई फीचर्स नहीं मिलेंगे। इनमें M एरोडायनेमिक्स पैकेज, M-ब्रैंडेड 17-इंच के अलॉय व्हील्स, M-स्टैंप्ड बिट्स जैसे स्टीयरिंग व्हील, हेडरेस्ट और गियर लेवर्स शामिल हैं। इसमें 10.25- इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले की जगह 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की जगह कनवेंशनल एनालॉग यूनिट के साथ 5.1 इंच का MID मिलेगा।
No comments:
Post a Comment