Thursday, March 25, 2021

Entry Level Hatchback: कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 'छोटी' कार, पढ़ें टॉप-4 लिस्ट March 24, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली। एंट्री लेवल हेचबैक गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। आज हम आपको एंट्री लेवल हेचबैक सेगमेंट में आने वाली सभी 4 गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इन एंट्री लेवल हेचबैक गाड़ियों की फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि जो एंट्री लेवल हेचबैक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक एंट्री लेवल हेचबैक गाड़ियों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 16,919 यूनिट्स 17,921 यूनिट्स 6 फीसदी बिक्री घटी
2 Maruti SuzukiS-Presso 7,040 यूनिट्स 9,578 यूनिट्स 26 फीसदी बिक्री घटी
3 Renault Kwid 3,927 यूनिट्स 4,187 यूनिट्स 6 फीसदी बिक्री घटी
4 Datsun Redi-GO 889 यूनिट्स 513 यूनिट्स 73 फीसदी बिक्री बढ़ी
फरवरी महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हेचबैक रही, जहां इसके 16,919 की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर रही, जहां इसके 889 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में आने वाली सभी चार गाड़ियों में केवल Datsun Redi-GO ही एक मात्र ऐसी एंट्री लेवल हेचबैक रही, जिसकी भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ी है। टॉप-3 बेस्ट एंट्री लेवल हेचबैक गाड़ियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की दो कारें शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment