Thursday, July 30, 2020

नए अवतार में आई धांसू बाइक, जानें कितनी कीमत July 29, 2020 at 10:54PM

नई दिल्लीमहिंद्रा टू-वीलर्स ने अपनी Mojo 300 बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 300 ABS की कीमत 1.99 लाख रुपये है। BS4 वर्जन के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। 2020 Mahindra Mojo BS6 की बुकिंग पिछले हफ्ते से शुरू है। 5 हजार रुपये में इस मोटरसाइकल को बुक किया जा सकता है। अपडेटेड में बीएस6 कम्प्लायंट 295cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने अभी बीएस6 इंजन के आउटपुट की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट थोड़ा कम होगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 26 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसका लुक पहले की तरह ही है। हालांकि, यह 4 नए कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, गार्नेट ब्लैक और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। अपडेटेड मोजो बाइक पहले की तरह ड्यूल हेडलैम्प सेटअप, स्टेप-अप स्टाइल सिंगल-पीस सीट और अलॉय वील्ज के साथ आई है। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर नया 'BS6' का बैज दिया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग महिंद्रा की इस बाइक में पहले की तरह टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। मोजो300 की सीट हाइट 815mm और फ्यूल-टैंक कपैसिटी 21-लीटर है। इन बाइक्स से होगी टक्कर महिंद्रा मोजो 300 की मार्केट में टक्कर सुजुकी जिक्सर 250, बजाज डॉमिनार 250, यामाहा FZ 25 और KTM 250 Duke जैसी बाइक से होगी। इनके अलावा महिंद्रा मोजो का मुकाबला बेनेली की Leoncino 250 से भी होगा, जो अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment