Tuesday, July 28, 2020

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली SUV हो रही बंद July 28, 2020 at 08:05PM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Mitsubishi Motors Corp अपनी बंद करने की तैयारी में है। कंपनी ने भारी नुकसान की आशंका के चलते यह फैसला लिया है। दरअसल, मित्सुबिशी ने हाल में घोषणा की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से उसे लगातार दूसरे साल (चालू वित्त वर्ष में मार्च 2021 के अंत तक) भारी नुकसान होगा। यह पिछले 18 साल में मित्सुबिशी का सबसे बड़ा नुकसान होगा। इससे उबरने की योजना के तहत कंपनी ने पजेरो को बंद करने का फैसला लिया है। जापान की छठी सबसे बड़ी ऑटोमेकर मित्सुबिशी को आशंका है कि मार्च 2021 में खत्म होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में उसे 1.3 बिलियन डॉलर (140 बिलियन येन) का ऑपरेटिंग लॉस (कामकाजी नुकसान) होगा। इसे देखते हुए कंपनी अपने वर्कफोर्स और प्रॉडक्शन हो कम करने की तैयारी में है। साथ ही 20 पर्सेंट फिक्स्ड कॉस्ट कम करने के लिए अगले दो साल में बिना फायदे वाली डीलरशिप को भी बंद करने की योजना है। पजेरो और इसे बनाने वाले प्लांट को भी बंद करने की तैयारी इस रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत मित्सुबिशी ने अगले साल से अपनी का प्रॉडक्शन बंद करने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी पजेरो बनाने वाले जापान स्थित प्लांट को भी बंद कर देगी। मित्सुबिशी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में अपनी उपस्थिति कम करना चाह रही है। दूसरी ओर, बिक्री में सुधार के लिए कंपनी एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर फोकस करेगी। नए प्रॉडक्ट के लिए रेनॉ-निसान अलायंस का यूजइसके अलावा मित्सुबिशी नए प्रॉडक्ट डिवेलप करने के लिए रेनॉ-निसान अलायंस का इस्तेमाल करेगी। कंपनी न्यू-जेनरेशन Outlander पर काम कर रही है, जो इस अलायंस के CMF-C/D (कॉमन मॉड्यूलर फैमिली) प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल निसान की Rogue/Qashqai, X-Trail और रेनॉ की Kadjar, Talisman और Koleos कारों में हुआ है।

No comments:

Post a Comment