Tuesday, July 28, 2020

आ रही एक और छोटी SUV, जानें खास बातें July 28, 2020 at 12:08AM

नई दिल्लीNissan ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। की टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह टेस्टिंग मॉडल भी स्लोपिंग A व C-पिलर्स और बड़े वील आर्च के साथ क्रॉसओवर जैसे स्टैन्स में दिख रहा है। के फाइनल मॉडल में 16-इंच वील्ज, ब्लैक A-पिलर, क्रोम डोर हैंडल, डोर सिल्स और वील आर्च पर क्लैडिंग और कंट्रास्ट रूफ मिलने की उम्मीद है। वहीं, इस नई एसयूवी की ऑफिशल तस्वीरों से साफ हुआ है कि इस फ्रंट लुक दैटसन की कारों जैसा होगा। मैग्नाइट के फ्रंट में मेश पैटर्न के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल, ग्रिल की साइड में सिल्वर/क्रोम बार्स, एलईडी हेडलैम्प के साथ L-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और स्कफ प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर मिलेंगे। पीछे की तरफ ब्रश्ड सिल्वर एलिमेंट्स के साथ रियर बंपर, चंकी टेलगेट, एलईडी टेललैम्प और स्कफ प्लेट होंगे। निसान की इस नई एसयूवी के कैबिन की डीटेल अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि मैग्नाइट कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इंजन ऑप्शन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें इंजन के दो विकल्प होंगे, जिनमें 72bhp पावर वाला 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 95bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इनके साथ मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च? निसान मैग्नाइट को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह निसान की भारतीय बाजार में सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ की आने वाली सॉनेट और रेनॉ की आने वाली काइगर जैसी एसयूवी से होगी।

No comments:

Post a Comment