Friday, July 31, 2020

सेल्टॉस SUV के दम पर किआ ने बनाया रेकॉर्ड July 31, 2020 at 01:37AM

नई दिल्ली की भारतीय बाजार में एंट्री धमाकेदार रही है। कंपनी यहां 1 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है। इंडिया ने यह आंकड़ा 11 महीने में पार किया है। इसी के साथ किआ मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे तेजी से 1 लाख कारें बेचने वाली कंपनी बन गई है। किआ मोटर्स की भारत में पहली कार थी, जिसे अगस्त 2019 में बाजार में उतारा गया था। एसयूवी इंडियन मार्केट में हिट रही। इसके बाद कंपनी की दूसरी कार MPV थी, जो इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई थी। किआ मोटर्स इंडिया अब तक 97,745 सेल्टॉस और 3,164 बेच चुकी है। किआ की दोनों कारें, यानी सेल्टॉस और कार्निवल कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी UVO के साथ आती हैं। किआ ने जुलाई की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह सेल्टॉस की लॉन्चिंग के करीब 10 महीने के भीतर 50 हजार से ज्यादा कनेक्टेड टेक्नॉलजी वाली कारें बेच चुकी है। इंडियन मार्केट में कई अन्य कंपनियों की कारें भी कनेक्टेड टेक्नॉलजी के साथ आती हैं, लेकिन किआ भारत में पहली और इकलौती कंपनी है, जिसने कनेक्टेड टेक्नॉलजी वाली 50 हजार कारें बेचने का आंकड़ा पार किया है। जल्द आ रही किआ की छोटी एसयूवीकिआ मोटर्स की भारत में तीसरी कार सॉनेट एसयूवी है। इसका ग्लोबल डेब्यू 7 अगस्त को होगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर में की जाएगी। कंपनी ने हाल में अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्केच जारी किए हैं, जिससे सॉनेट के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक मिली है। किआ सॉनेट के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसका फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है। इसके इंजन ह्यूंदै की वेन्यू एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। किआ की यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों की टक्कर में आ रही है।

No comments:

Post a Comment