नई दिल्ली की मोटरसाइकल दुनिया भर में पसंद की जाती हैं। कंपनी की 650सीसी वाली शानदार बाइक और अडवेंचर बाइक ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है। जून 2020 में में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (125cc से ऊपर के सेगमेंट की) रही। इतना ही नहीं, पिछले एक साल से (जून 2019 से जून 2020) यह बाइक यूके में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेकेड-स्टाइल मोटरसाइकल है। दूसरी ओर, Royal Enfield की अडवेंचर बाइक Himalayan ने जून 2019 से जून 2020 के बीच मिडलवेट कैटिगरी (250cc से 750cc) में ब्रिटेन की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल में जगह बनाई है। में दमदार इंजन इंटरसेप्टर 650 में 648cc, पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 52 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। सस्पेंशन और ब्रेकिंगरॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। हिमालयन की पावर और कीमत अडवेंचर-टूरिंग बाइक है। इसमें 411cc का इंजन दिया गया है, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकल भी तीन वेरियंट में आती है। इसकी कीमत 1.90 लाख से 1.94 लाख रुपये के बीच है।
No comments:
Post a Comment