Thursday, February 17, 2022

Nexon की टेंशन बढ़ाने आ रही महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400, लॉन्च टाइम से उठा पर्दा February 17, 2022 at 06:12AM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नए मॉडल का नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 () हो सकता है। भारत में इस देसी कार की टक्कर एक और देसी कार टाटा नेक्सॉन ईवी () से होगी। इसके अलावा MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी कारों से भी यह महिंद्रा की यह कार दो दो हाथ करने वाली है। एक्सयूवी 400 महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कब होगी लॉन्च ? कॉन्सेप्ट 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कंपनी इसे साल 2021-22 में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन कोविड 19 पेंडैमिक के चलते इसके लॉन्च को पोस्टपोंड कर दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की हैं कि इसे फाइनेंशल इयर 2022-23 की चौथी तिमाही तक लॉन्च कर दिया जाएगा। MESMA प्लेटफॉर्म पर आधारित XUV 400 कंपनी की XUV 300 का इलेक्ट्रिक अवतार है। कंपनी ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म डिवेलप किया है। XUV 400 कंपनी पहली कार होगी जो महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल एंड मॉड्युलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल्स कुछ सिलेक्टेड इंटरनेशनल मार्केट्स में भी जाएँगे। मिलेंगे दो बैटरी पैक eXUV300 कॉन्सेप्ट में 2 बैटरी पैक ऑप्शन 380V और 350V दिए गए हैं। इसके लोवर स्पेक मॉडल की टक्कर टाटा नेक्सन ईवी से होगी। वहीं हाइयर वेरियंट की सीधी टक्कर एमजी जेड एस ईवी से होगी। यह टक्कर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

No comments:

Post a Comment