
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए चेतक नेटवर्क को दोगुना कर दिया है। इसके तहत अब का डीलरशिप नई दिल्ली, मुंबई और गोवा में भी खुल गया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूटर पर 4 से 8 हफ्तों की वेटिंग पीरियड चल रही है। देश के 20 शहरों में अब ग्राहक चेतक ईवी को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक चेतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों में आता है। इनमें इंडिगो मेटैलिक, वेलुट्टो रोसो, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट शामिल हैं। फास्ट चार्जिंग के तहत यह 60 मिनट में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, नॉर्मल चार्जिंग के तहत यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। EV एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 90 किलोमीटर का रेंज देती है। बेहतर राइडिंग के लिए इसनें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इनमें एक रिवर्स मोड भी शामिल है। बता दें कि Bajaj Auto ने पिछली बार 2021 के दौरान 8 शहरों में चेतक की बुकिंग खोली थी। 2022 के पहले छह हफ्तों के दौरान चेतक की बुकिंग अन्य 12 शहरों - कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझीकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापुसा में खोली गई। शहरों की इस सूची में दिल्ली और मुंबई का नाम जुड़ जाने के साथ चेतक अब इलेक्ट्रिक वाहनों वाले भारत के दो सबसे बड़े बाजारों में प्रवेश कर गया है। बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए ₹300 करोड़ के निवेश की घोषणा भी की है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 12,000 किलोमीटर या एक साल (जो भी पहले हो) के सर्विस इंटरवल के साथ बेहद कम मेंटेनेंस की ज़रूरत पड़ती है और 3 साल या 50,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की बैटरी वारंटी भी मिलती है।
No comments:
Post a Comment