Thursday, February 17, 2022

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर नई 7 सीटर एसयूवी किआ कारेन्स खरीदने पर कितनी मासिक किस्त, डिटेल देखें February 17, 2022 at 06:04PM

नई दिल्ली।Kia Carens Car Loan DownPayment EMI Details: किआ मोटर्स ने इस हफ्ते भारत में अपनी नई एसयूवी किआ कारेन्स लॉन्च की है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है। भारत में बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर देने आई कारेन्स को इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत महज 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि बड़ी फैमिली कार खरीदने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है। किआ कारेन्स की बुकिंग जारी है और जल्द दी इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। आप भी अगर किआ कारेन्स खरीदना चाहते हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान हैं, जहां आप इस धांसू एसयूवी का बेस मॉडल किआ कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद लोन, ईएमआई और इंट्रेस्ट रेट से जुड़ीं सारी जानकारियां आगे जानें। ये भी पढ़ें- शानदार है यह एसयूवीफिलहाल आपको भारत आई नई एसयूवी किआ कारेन्स के बारे में बताएं तो प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे 5 ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश कारेन्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बड़ी एसयूवी को 8 रंगों में पेश किया गया है। कारेन्स को डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 21 Kmpl तक की है। किआ कारेन्स देखने में तो काफी जबरदस्त है ही, साथ ही इसमें नए-नए फीचर्स की भी भरमार है। अब चलिए, आपको किआ कारेन्स फाइनैंस से संबंधित डिटेल जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- Kia Carens Premium Petrol Loan Down Payment EMI Optionsभारत में किआ कारेन्स के बेस मॉडल कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.06 लाख रुपये है। आपकी फैमिली में अगर 6-7 लोग हैं तो आपके लिए यह एसयूवी काफी शानदार ऑप्शन के रूप में है। आप चाहें तो इसे एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस भी करा सकते हैं और यह काफी आसान है। आप इस एसयूवी की कीमत का 10 फीसदी यानी एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको 5 साल की अवधि के लिए इस एसयूवी पर 9.06 लाख रुपये के करीब लोन मिलेगा और अगर ब्याज दर 9 पर्सेंट रहती है तो आपको अगले 5 साल तक के लिए ईएमआई के रूप में हर महीने 18,811 रुपये देने होंगे। 5 साल के लिए किआ कारेन्स को फाइनैंस कराने पर आपको 2.2 लाख रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment