Thursday, February 17, 2022

लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के लुक, कलर और सारे फीचर्स देखें, शोरूम में होने लगी एंट्री February 17, 2022 at 07:14PM

नई दिल्ली।Royal Enfield Scram 411 Launch India: देसी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में इस साल अपनी पहली बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 है। एडवेंचर टूरर सेगमेंट की इस बाइक को कंपनी की एडवेंचर बाइक हिमालयन का सस्ता वेरिएंट माना जा रहा है, जो कि देखने में काफी हद तक हिमालयन जैसी ही है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत हिमालयन से कम हो सकती है। आपको जानकर खुशी होगी कि स्क्रैम 411 को बीते दिनों रॉयल एनफील्ड शोरूम में देखा गया, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। चलिए, अब जरा आपको रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन रेडी मॉडल की दिखी झलकहाल ही में रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर कंपनी की अपकमिंग बाइक स्क्रैम 411 के प्रोडक्शन रेडी मॉडल की झलक दिखी। कारएंडबाइक ने टीम बीएचपी की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि स्क्रैम 411 को वाइट-रेड और ब्लैक-रेड जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शंस में रॉयल एनफील्ड शोरूम में देखा गया है। इसे कंपनी एडवेंचर बाइक की बजाय कम्यूटर बाइक के तौर पर पेश करने की तैयारी में है, यानी आने वाले समय में क्लासिक 350 की तरह ही स्क्रैम 411 को भी सड़कों पर धड़ल्ले से देखा जा सकता है। फिलहाल इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो स्क्रैम 411 काफी हद तक हिमालयन जैसी दिखती है, लेकिन इसमें बहुत कुछ अलग है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्सरॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमायलन का 21 इंच की फ्रंट व्हील के मुकाबले 19 इंच की व्हील दिखेगी। इस बाइक में विंडस्क्रीन के साथ ही फ्रंट फेंडर और फ्रंट एवं रियर रैक्स नहीं दिखेंगे। स्क्रैम 411 में अलग डिजाइन के टर्न इंडिकेटर के साथ ही सर्कुलर हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, वायर स्पोक व्हील, स्प्लिट सीट्स और सिंगल पीस ग्रैब रेल के साथ ही अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसा सेटअप देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकता है। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment