Thursday, February 17, 2022

होली से पहले इन 7 छोटी SUV गाड़ियों की बंपर डिमांड, Creta और Seltos में कांटे की टक्कर, पढ़ें प्राइस लिस्ट February 17, 2022 at 01:34AM

नई दिल्ली। अगर आप इस होली एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वो कौन सी गाड़ी है जिसे देश में इस समय काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि आज हम आपको जनवरी महीने में बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, होली से पहले जनवरी महीने में ने और जैसी बेस्ट सेलिंग गाड़ियों को हरा कर बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का खिताब अपने नाम किया। भारतीय बाजार में बिकने वाली लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी गाड़ियां आती हैं। बता दें कि मारुति की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी बिक्री Nexa डीलरशिप के जरिए होती है।
रैंक कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के नाम कितने ग्राहकों ने खरीदा शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Kia Seltos (किया सेल्टॉस) 11,483 9.95 लाख रुपये 16.85 लाख रुपये
2 Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) 11,377 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
3 Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) 3,026 12.94 लाख रुपये 17.71 लाख रुपये
4 Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) 2,608 10.99 लाख रुपये 18.19 लाख रुपये
5 Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) 2,432 10,99,900 रुपये 17,99,900 रुपये
6 Maruti Suzuki S-Cross (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस) 2,116 8.80 लाख रुपये 12.77 लाख रुपये
7 MG Astor (एमजी एस्टर) 2,068 9.98 लाख रुपये
8 Nissan Kicks (निसान किक्स) 150 9.50 लाख रुपये 14.90 लाख रुपये
9 Renault Duster (रेनो डस्टर) 0 9.86 लाख रुपये 14.25 लाख रुपये
भारतीय बाजार में बिक्री को लेकर और ह्यूंदै क्रेटा के बीच कांटे का मुकाबला है। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी अपनी जबरदस्त दावेदारी पेश करते हुए टॉप-3 में जगह बनाई है। डस्टर और किक्स के अलावा लगभग सभी की बिक्री 2000 से ज्यादा यूनिट्स की हुई है।

No comments:

Post a Comment