Monday, January 17, 2022

नए अवतार में लॉन्च हुई Tata Safari, पहले से ज्यादा धांसू हुआ लुक January 17, 2022 at 12:03AM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉप्युलर आइकॉनिक एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) का डार्क एडिशन () लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन के बारे बीते काफी दिनों से खबरें आ रही थी। अब फाइनली कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। टाटा ने इससे पहले भी अपने कई मॉडल्स के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। कितनी है कीमत ? टाटा सफारी डार्क एडिशन को कंपनी ने 19.05 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। सफारी डार्क एडिशन XT+, XTA+, XZ+ और XZA+ ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। मकैनिलक तौर पर कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।

No comments:

Post a Comment