Monday, January 17, 2022

महंगी हुई Maruti Suzuki S-Cross, कंपनी ने ₹21,000 रुपये तक बढ़ाई कीमत January 17, 2022 at 12:29AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में एक बार फिर अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। इस प्राइस हाइक के दौरान कई कारें अब महंगी हो गई हैं। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti ) लॉन्च की थी। लॉन्च हुए इस अभी कुछ ही वक्त हुआ है और कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। 21,000 रुपये तक हुई महंगी यह कार 21,000 रुपये तक महंगी हो गई है। नई एस-क्रॉस को फ्रेश स्टाइल देने के साथ कंपनी ने नए ग्लोबल C प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है और कंपनी ने इस कार में सुजुकी का 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी दिया है। नई सुजुकी एस-क्रॉस की लंबाई 4300 मिमी है, चौड़ाई 1758 मिमी है, इसका हाइट 1585 मिमी रखी गयी है, वहीं इसके साथ 2600 मिमी का वीलबेस दिया गया है। शेप में ये कार मौजूदा मॉडल जैसी ही है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि नया मॉडल काफी हद तक SUV जैसा दिखाई पड़ रहा है। नई Suzuki S-Cross को 48-वोल्ट SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.4-लीटर DITC इंजन से पावर मिलती है। इंजन 5,500 आरपीएम पर कुल पावर जनरेशन का 129 PS और 2,000-3,000 आरपीएम के बीच 235NM का टार्क जनरेट करता है। बोर्ड पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर 13.59 PS की पावर और 50 Nm का टार्क जनरेट कर सकती है। सुजुकी की यह क्रॉसओवर कंपनी के ऑलग्रिप सेलेक्ट फोर-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इसे इंस्ट्रूमेंट पैनल पर लगे डायल के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है। नई सुजुकी एस-क्रॉस (All New Suzuki S-Cross) में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह 360 व्यू कैमरा और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, पार्किंग सपोर्ट फंक्शन जैसे आधुनिक फीचर्स से भी लैस है।

No comments:

Post a Comment