Monday, January 17, 2022

जल्द लॉन्च होगी ‘सस्ती हिमालयन’, रॉयल एनफील्ड ला रही नई मोटरसाइकल Scram 411 January 17, 2022 at 01:05AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Scram 411 India Launch: पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा, जहां कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 को नए अवतार में लॉन्च किया और इसके साथ ही कंपनी ने और भी उपलब्धि हासिल की। अब रॉयल एनफील्ड इस साल, यानी 2022 को और बेहतर बनाने की कोशिश में है और मार्केट में कई और नई मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का नाम प्रमुख है। खबर आ रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इस स्क्रैम्बलर बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में हंटर 350 और सुपर मीटियॉर 650 भी लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- स्क्रैम्बलर डिजाइनफिलहाल आपको रॉयल एनफील्ड की सस्ती हिमालयन मानी जा रही अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के बारे में बताएं तो बीते कुछ महीनों के दौरान इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इससे स्क्रैम 411 के संभावित लुक और फीचर्स की झलक दिख गई है। स्क्रैम 411 के संभावित लुक की बात करें तो यह देखने में कुछ हद तक हिमालयन की तरह है। हालांकि इसका डिजाइन स्क्रैंबलर बाइक की तरह है और इसमें विंड स्क्रीन के साथ ही साइड स्कैलटन और लजेग रेक दिखने की संभावना कम है। इसमें 18 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही नया हेडलैंप काउल और नया फ्रंट मडगार्ड देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और कीमतअपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन भी हो सकती है। इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तरह 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। स्क्रैम 411 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला हालिया लॉन्च येजदी स्क्रैम्बलर से होगा। इस साल रॉयल एनफील्ड कम्यूटर के साथ ही एडवेंचर और टूरर सेगमेंट में नई-नई बाइक्स लॉन्च करेगी और इनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment