Friday, March 4, 2022

Nexon और ZS EV को चुनौती देने आ रही Kia EV6, सुपरफास्ट चार्जिंग और 510KM की रेंज March 04, 2022 at 07:33PM

नई दिल्ली किआ की इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी 6 () ने यूरोपियन मार्केट में धूम मचा दी है। इस कार को 2022 यूरोपियन कार ऑफ द इयर (2022 European Car of the Year) का अवॉर्ड मिला है। इस खिताब को हासिल करने के लिए इस कार ने कई दिग्गज कारों को पीछे छोड़ा और यूरोप की सर्वश्रेष्ठ कार बन गई है। इन कारों को दी मात इस खिताब हो हासिल करने के लिए , , , और Peugeot 308 जैसी कारों को मात दी। भारत में भी होगी लॉन्च अच्छी खबर यह है कि Kia EV6 भारत में भी लॉन्च होगी। कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही भारतीय बाजार के लिए EV 6 ट्रेडमार्क फाइल किया है जिसके बाद से इस कार के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। भारत में इस कार के लॉन्च के बाद इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में कॉम्पटिशन बढ़ने वाला है। नेक्सॉन और ZS EV से टक्कर भारत में इस कार के लॉन्च के बाद इसकी सीधी टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata ) से होगी जो वर्तमान इंडिया की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) को भी टक्कर देगी। सिर्फ 18 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किआ की यह इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह कार सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। वहीं बात करें इस कार की रेंज की तो रेंज के मामले में यह नेक्सॉन और जेड एस ईवी दोनों से ही आगे है। सिंगल चार्ज में यह कार 510KM की रेंज ऑफर करती है।

No comments:

Post a Comment