Friday, March 4, 2022

Maruti Ertiga को कांटे की टक्कर दे रही Kia Carens, 2 मिनट में पढ़ें सभी वैरिएंट्स की कीमतें March 04, 2022 at 04:10AM

नई दिल्ली। किया इंडिया ने पिछले महीने अपनी को लॉन्च किया था। इस कार को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है, जहां लॉन्च से पहले ही इसके 19,000 यूनिट्स बुक हो गए हैं। यह एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) है। कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्पों में उतारा है। भारतीय बाजार में इसका (मारुति सुजुकी अर्टिगा) और Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्कजार) जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इसका कौन सा वैरिएंट सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Kia Carens: सभी वैरिएंट्स की कीमतें की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 16.19 लाख रुपये तक जाती है।
ट्रिम्स पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम 1.5 टर्बो पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम 1.4T डीजल 1.5 लीटर CRDi VGT
Premium 8.99 लाख रुपये 10.99 लाख रुपये 10.99 लाख रुपये
Prestige 9.99 लाख रुपये 11.99 लाख रुपये 11.99 लाख रुपये
Prestige Plus 6MT- 13.49 लाख रुपये7DCT- 14.59 लाख रुपये 13.49 लाख रुपये
Luxury 14.99 लाख रुपये 14.99 लाख रुपये
Luxury Plus (6/7सीटर) 6MT- 16.19 लाख रुपये7DCT- 16.99 लाख रुपये 6MT- 16.19 लाख रुपये6AT- 16.99 लाख रुपये
नोट- इसके अलावा ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। कंपनी आने वाले समय में इनकी कीमतों में बदलाव कर सकती है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं। परफॉर्मेंस में कैसी है किया कारेंस?
ट्रिम्स स्मार्टस्ट्रीम G1.4 T-GDi स्मार्टस्ट्रीम G1.5 1.5 लीटर CRDi VGT
फ्यूल टाइप पेट्रोल पेट्रोल डीजल
फ्यूल सिस्टम GDi DPFi CRDi
डिस्पलेसमेंट (सीसी) 1353 1497 1493
मैक्सिमम पावर 140 PS 140 PS 115 PS
पीक टॉर्क 242 Nm 144 Nm 250 Nm
ट्रांसमिशन 6MT/7DCT 6MT 6MT/6AT
किया करेंस भारतीय बाजार में तीन इंजन के साथ आती है। इसमें ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसमें 6MT, 6AT और 7DCT का विकल्प मिलता है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

No comments:

Post a Comment