नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस महीने अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें ARENA कारें शामिल हैं। पर यहां हम आपको एक खास कार के बारे में बताएंगे जो इस महीने आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वह कार है इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन मारुति डिजायर। करें 27,000 तक बचत मारुति की इस कार पर 27,000 रुपये तक की बचत इस महीने की जा सकती है और अगर आप का AMT वर्जन खरीदते हैं तो भी आप 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट इस महीने हासिल कर सकते हैं। दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति डिजायर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नंबर 2 रही। जबकि सिडैन सेगमेंट में यह नंबर 1 रही। तीसरे नंबर मारुति सुजुकी वैगन आर रही। Maruti Wagon R काफी वक्त से पहले पायदान पर कब्जा बनाई हुई थी। यह कार फिलहाल 7 वेरियंट्स में उपलब्ध है। 6.09 लाख रुपये से शुरू इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है। यह प्राइस इसे काफी किफायती सिडैन बनाता है। भारत में इस कार का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है। लॉन्च होने के बाद से ही यह कार सिडैन सेगमेंट में लोगों की पहली पसंद रही है और इतने सालों बाद लोग इसे खरीदना काफी पसंद करते हैं। चूंकि इस महीने यह कार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment