Friday, February 25, 2022

सोलिस यानमार ने भारत में YM3 सीरीज के ट्रैक्टरों को किया लॉन्च February 25, 2022 at 03:59AM

नई दिल्ली इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने अपनी ब्रांड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने नई YM3 ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की है। इसके तहत कंपनी ने दो नए ट्रैक्टर YM 342A और YM 348A को पेश किया है। नई YM3 ट्रैक्टर रेंज को खास कर भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि अलग-अलग भारतीय परिस्थितियों में पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है। YM3 रेंज में पावरफुल इंजन, पूर्ण सिंक्रोमेश गियर, पुश बटन संचालित P.T.O. जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ बना पूरी तरह से सील्ड ट्रैक्टर है। भारत में लॉन्च होने से पहले, YM3 ट्रैक्टर रेंज थाईलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया, ब्राज़ील, यूरोप के साथ-साथ अमेरिकी देशों में कंपनी द्वारा निर्यात किया जा रहा है। यानमार YM3 सीरीज़ में एरोडायनामिक हॉर्नेट डिज़ाइन है और किसान के आराम के लिए पावर स्टीयरिंग के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई 4-वे एडजस्टेबल सीट है। YM3 ट्रैक्टर रेंज में 4-सिलेंडर इंजन है जिसमें मोनोपलांजर एफआईपी और ताकतवर 8F + 8R शटल शिफ्ट ट्रांसमिशन है, इसके साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए बैलेंसर शाफ्ट भी है, जो ट्रैक्टर में बिना आवाज़ और बिना कम्पन्न सुनिश्चित करते हैं।

No comments:

Post a Comment