Friday, February 25, 2022

Nissan और Datsun की इन 5 फैमिली कारों की धूम, कीमत ₹3.98 लाख से शुरू, पढ़ें प्राइस लिस्ट February 25, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली। अगर आप मारुति, टाटा, ह्यूंदै या महिंद्रा से हट कर किसी दूसरी कंपनी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको डैटसन और निसान की भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी गाड़ियों की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ही कार कंपनियों ने कुछ समय पहले ही अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया है। ऐसे में आज महज 2 मिनट के अंदर इन सभी 5 गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट पढ़ सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Cars Price डैटसन भारतीय बाजार में अपनी तीन गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें डैटसन रेडी गो, डैटसन गो और डैटसन गो प्लस शामिल हैं।
रेनो की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Datsun Redi Go (डैटसन रेडी गो) 3.98 लाख रुपये 4.96 लाख रुपये
Datsun Go (डैटसन गो) 4.03 लाख रुपये 6.51 लाख रुपये
Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) 4.26 लाख रुपये 6,99,976 रुपये
देश में बिकने वाली सबसे सस्ती कारों में से एक है। यह 4 लाख रुपये से कम कीमत में मारुति सुजुकी ऑल्टो के बाद दूसरे नंबर पर आती है। वहीं, Datsun Go Plus देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। Nissan Cars Price निसान भारतीय बाजार में अपनी दो गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें निसान मैग्नाइट और निसान किक्स शामिल हैं।
रेनो की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Nissan Kicks (निसान किक्स) 9.50 लाख रुपये -
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) 5.76 लाख रुपये 8.56 लाख रुपये
भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। वहीं, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

No comments:

Post a Comment