Friday, February 25, 2022

22 kmpl तक का धांसू माइलेज देती हैं ये 7 फैमिली कारें, कीमत ₹5 लाख से भी कम February 25, 2022 at 03:32AM

नई दिल्ली। Top 5 Best Mileage : आज हम आपको उन 7 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है। इन कारों में जबरदस्त माइलेज मिलता है। भारतीय बाजार में 5 लाख से कम के बजट में आने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो, डैटसन रेडी गो, रेनो क्विड, मारुति ईको, डैटसन गो प्लस और ह्यूंदै सेंट्रो शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इन गाड़ियों में मिलने वाले माइलेज की जानकारी भी देंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि 5 लाख से कम कीमत में इनमें से कौन सी गाड़ी आपके लिए किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर..
5 लाख रुपये से सस्ती कारें माइलेज शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 22.05 kmpl 3.25 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 21.7 kmpl 3.86 लाख रुपये
Datsun Redi Go (डैटसन रेडी गो) 22 kmpl 3.98 लाख रुपये 4.96 लाख रुपये
Renault Kwid (रेनो क्विड) 22 kmpl 4.25 लाख रुपये 5.70 लाख रुपये
Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) 19.02 kmpl 4.26 लाख रुपये 6,99,976 रुपये
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) 16.11 kmpl 4.53 लाख रुपये 7.52 लाख रुपये
Hyundai Santro (ह्यूंदै सेंट्रो) 20.3 kmpl 4.86 लाख रुपये 6.44 लाख रुपये
देश की सबसे सस्ती कार है, जिसके दुनियाभर में 25 लाख से भी ज्यादा मॉडलों की बिक्री हो चुकी है। वहीं, इस सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है, जो भारतीय ग्राहकों के दिलों में पिछले 1 दशक से भी ज्यादा समय से राज करते आ रही है। लोकप्रियता के मामले में भी एक शानदार एंट्री हैचबैक कार है, जिसके 1 लाख से भी ज्यादा मॉडलों की भारतीय बाजार में बिक्री हो चुकी है। Maruti Suzuki Eeco देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। वहीं, S-Presso जिसे मारुति मिनी एसयूवी कहती है वह देश की दूसरी सबसे सस्ती कार है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

No comments:

Post a Comment