Friday, February 25, 2022

टाटा पंच के टक्कर की नई कार Citroen C3 इस साल जून में होगी लॉन्च, देखें सारे फीचर्स February 25, 2022 at 12:17AM

नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 India Launch Date: भारत में इस साल सिट्रोएन कंपनी अपनी दूसरी कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। जी हां, पिछले साल सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स को अनवील करने के बाद कंपनी अब इस साल जून में अपनी माइक्रो एसयूवी की कीमत का खुलासा करने वाली है, जिसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। सिट्रोएन की हैचबैक सेगमेंट की भी कई पॉपुलर कारों से मुकाबला होगा, जो कि अपने सेगमेंट की बेस्ट कारें हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्ससिट्रोएन सी3 को ग्रुप पीएसए के कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। 4 मीटर से छोटी इस माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही 315 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। सिट्रोएन सी3 में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3 USB पोर्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतसिट्रोएन सी3 में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा और यह 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस होगी। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश करेगी। Citroen C3 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 6-10 लाख रुपये के बीच मार्केट में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत में माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की अच्छी बिक्री हो रही है और इसी को देखते हुए सिट्रोएन भी अब शानदार लुक और फीचर लोडेड कार सिट्रोएन सी3 पेश करने वाली है, जो हैचबैक और छोटी एसयूवी खरीदने वालों को टारगेट करेगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment