Friday, February 25, 2022

अगले महीने इन 10 कारों की कीमत का होगा खुलासा, लिस्ट में मारुति और टोयोटा की भी धांसू कारें February 25, 2022 at 04:36AM

नई दिल्ली।New Car And SUV Launch In March 2022: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए अगला महीना, यानी मार्च 2022 काफी खास होने वाला है, जहां हैचबैक, सेडान और एसयूवी के साथ ही लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च होने वाली है। जी हां, अगले महीने भारत में मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा फेसलिफ्ट, नई वैगनआर फेसलिफ्ट, 2022 एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट, टोयोटा हाइलक्स, नई टोयोटा ग्लांजा, स्कोडा स्लाविया, जीप कंपस ट्रेलहॉक, मर्सिडीज मायबैक एस-क्लास और लेक्सस एनएक्स 350एच लॉन्च होने जा रही है। इसके साथ ही अगले महीने टेस्ला की लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टेस्ला साइबरट्रक से पर्दा उठने वाला है। चलिए, अब आपको अपकमिंग कार लॉन्च की डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक धांसू कारेंअगले महीने भारत में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार अर्टिगा का अपडेटेड मॉडल 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है, जो बेहतर लुक और नए फीचर्स से लैस होगी। उसी के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगनआर का फेसलिफ्ट मॉडल भी अगले महीने लॉन्च हो सकता है। मार्च में स्कोडा स्लाविया की मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्वालिया की कीमत का खुलासा हो जाएगा। अगले महीने ही टोयोटा की भारत में पहली लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टोयोटा हाइलक्स की कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मार्च में ही टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लांजा के अपडेटेड मॉडल से भी पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें- आ रही है टेस्ला साइबरट्रकभारत में अगले महीने जीप कंपस का अपडेटेड वर्जन जीप कंपस ट्रेलहॉक भी लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही एमजी मोटर इंडिया भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपडेट कर 2022 एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट के रूप में पेश करने वाली है, जिसकी बैटरी रेंज मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी। इन सबके साथ ही प्रीमियम कार सेगमेंट में अगले महीने मर्सिडीज की अल्ट्रा लग्जरी सेडान मर्सिडीज मायबैक एस-क्लास के साथ ही लग्जरी एसयूवी लेक्सस एनएक्स 350एच से भी पर्दा उठने वाला है। अगले महीने टेस्ला की लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टेस्ला साइबरट्रक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से भी पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment