नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बेहद पॉप्युलर हैचबैक () का अपडेटेट फेसलिफ्ट (Maruti ) लाने की तैयारी कर रही है। इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन का बायर्स को काफी समय से इंतजार है और इसके बारे में लगातार रूमर्स और स्पाई शॉट्स आते रहे हैं। इस कार के करेंट जेनेरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था। अब इसके अपडेटेड वर्जन के लिए आपका इंतजार खत्म होने वाला है। कब लॉन्च होगी वैगन आर फेसलिफ्ट कंपनी वैगन आर फेसलिफ्ट को इसी महीने यानी फरवरी में बाजार में उतारेगी। इस वर्जन में कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कुछ नए फीचर्स भी इसमें जोड़े जाएंगे। मारुति सुजुकी वैगनR के डायमेंशन मारुति सुजुकी वैगनR के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है। 8 वेरियंट्स में उपलब्ध भारतीय बाजार में मारुति Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment