Sunday, February 6, 2022

भारत में Nexon और Seltos समेत इन 10 एसयूवी की बंपर बिक्री, कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू February 06, 2022 at 08:17PM

नई दिल्ली।Top Selling SUV Under 10 Lakh Rupees: भारत में हैचबैक की तरह ही एसयूवी सेगमेंट की कारों की भी खूब बिक्री होती है और इस सेगमेंट में देसी कंपनी टाटा मोटर्स का जलवा है। बीते कई महीनों से टाटा नेक्सॉन एसयूवी सेगमेंट में किआ मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी को पछाड़ रही है। पिछले महीने, यानी जनवरी 2022 में भी टाटा नेक्सॉन से बाकी कंपनियों की एसयूवी को पटकनी देते हुए भारत की टॉप सेलिंग एसयूवी की पोजिशन बरकरार रखी। चलिए, आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस भी लोगों की फेवरेट एसयूवी हैजनवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी कुल 13,816 यूनिट बिकी। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि देसी एसयूवी नेक्सॉन की लॉन्चिंग के बाद से किसी महीने में सबसे ज्यादा यूनिट बिकी है तो वह जनवरी 2022 ही है। नेक्सॉन के बाद पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी किआ सेल्टॉस रही, जिसकी कुल 11,483 यूनिट बिकी है। तीसरे नंबर पर ह्यूंदै वेन्यू रही, जिसकी कुल 10,360 यूनिट जनवरी 2022 में बिकी है। चौथे नंबर पर सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच रही, जिसकी कुल 10,027 यूनिट बिकी है। टाटा मोटर्स की यह माइक्रो एसयूवी लॉन्च के बाद से ही इंडियन मार्केट में धमाल मचा रही है। पंच की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार की अच्छी बिक्रीजनवरी 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर ह्यूंदै क्रेटा है, जिसकी कुल 9,869 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नंबर है, जिसकी कुल 9,576 यूनिट बिकी है। सातवें नंबर पर किआ सॉनेट रही, जिसकी कुल 6,904 यूनिट जनवरी 2022 में बिकी है। महिंद्रा थार टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में 8वें नंबर पर है, जिसकी कुल 4,646 यूनिट बिकी है। इसके बाद देसी कंपनी महिंद्रा की ही कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 का नाम आता है, जिसकी कुल 4550 यूनिट पिछले महीने बिकी है। टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में 10वें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 है, जिसकी कुल 4119 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment