Sunday, February 6, 2022

Honda के स्कूटर और बाइक की भारत में बिक्री बढ़ी, देखें जनवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट February 06, 2022 at 04:47AM

नई दिल्ली।Honda Bike Scooter Sales Report January 2022: भारत में Hero Motocorp के बाद सबसे ज्यादा टू-व्हीलर यानी बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी Honda 2Wheelers ने नए साल की अच्छी शुरुआत की है और मंथली सेल में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है। जनवरी 2022 में होंडा के स्कूटर और बाइक की बिक्री में उछाल देखने को मिल रही है। होंडा टू-व्हीलर्स ने जनवरी 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि कंपनी ने कितने बाइक और स्कूटर बेचे हैं और सालाना के साथ ही मंथली ग्रोथ कैसी रही? आप भी देखें कि होंडा के बाइक्स और स्कूटर भारत में कितने बिकते हैं? ये भी पढ़ें- सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ेजनवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने होंडा कंपनी ने घरेलू मार्केट में यानी भारत में 3,15,196 बाइक्स और स्कूटर बेचे, जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले 1,04,584 यूनिट ज्यादा है। यानी कंपनी की मंथली ग्रोथ तो बढ़ी है। वहीं एनुअल ग्रोथ की बात करें तो कंपनी घाटे में है और जनवरी 2021 के मुकाबले होंडा की जनवरी 2022 में एक लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री घटी है। हालांकि, बाहरी देशों में एक्सपोर्ट के मामले में भी होंडा टू-व्हीलर्स का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है और मंथली के साथ ही एनुअल एक्सपोर्ट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले महीने होंडा ने 39,013 यूनिट एक्सपोर्ट की है, जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले करीब 200 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- होंडा की बाइक्स और स्कूटर की बंपर बिक्रीआपको बता दें कि भारत में होंडा टू-व्हीलर्स के स्कूटर के साथ ही उसकी बाइक की भी बंपर बिक्री होती है। जहां बाइक सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, वहीं स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। इसके साथ ही होंडा डियो (Honda Dio), होंडा ग्रेजिया (Honda Grazia), होंडा सीबी350 (Honda CB350) जैसे बाइक और स्कूटर की भी भारत में बंपर बिक्री होती है। होंडा आने वाले समय में कम्यूटर बाइक और स्कूटर के साथ ही 350 सीसी बाइक सेगमेंट में बहुत कुछ पेश करने वाली है और अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment