Sunday, February 6, 2022

भारत में इन 25 कारों की बंपर बिक्री, मारुति वैगनआर टॉप पर, देखें टाटा, ह्यूंदै समेत बाकी कंपनियों के हाल February 06, 2022 at 01:57AM

नई दिल्ली। Maruti Tata: पिछले महीने की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है और एक बार फिर से मारुति सुजुकी की कार मार्केट में बादशाहत की दास्तां दिख गई है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। उसने टाटा और ह्यूंदै समेत बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 4 कारें सिर्फ मारुति सुजुकी की है। वहीं टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन एक बार फिर से टॉप सेलिंग एसयूवी के रूप में सामने आई है। चलिए, आज आपको भारत की टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं, जिसके बाद आपको भी नई कार खरीदने में मदद मिलेगी। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी वैगनआर का जलवा जारी है...जनवरी 2022 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 20,334 यूनिट बिकी और यह सबसे ज्यादा है। इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 19,108 यूनिट पिछले महीने बिकी। तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर रही, जिसकी कुल 14,967 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी 13,816 यूनिट जनवरी 2021 में बिकी। मारुति ऑल्टो छठे स्थान पर रही, जिसकी कुल 12,342 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुल 11,847 यूनिट बिकी। सातवें नंबर पर किआ सेल्टॉस एसयूवी रही, जिसकी कुल 11,283 यूनिट बिकी। ह्यूंदै वेन्यू टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर रही और इसकी कुल 11,377 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टाटा पंच टॉप 10 मेंभारत में जनवरी 2022 की टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको रही, जिसकी कुल 10,528 यूनिट बिकी। इसके बाद 10वें नंबर पर टाटा पंच रही, जिसकी कुल 10,027 यूनिट बिकी। इसके बाद ह्यूंदै क्रेटा की कुल 9869 यूनिट बिकी। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा लिस्ट में 12वें नंबर पर है और इसकी कुल 9,576 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी सिलेरियो की कुल 8,269 यूनिट बिकी। इसके बाद किआ सॉनेट की कुल 6904 यूनिट बिकी है। 15वें नंबर पर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस है, जिसकी 6,841 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी बलेनो है, जिसकी पिछले महीने 6,791 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार की भी अच्छी बिक्रीपिछले साल बिकी टॉप 25 कारों में 17वें नंबर पर ह्यूंदै आई20 है, जिसकी कुल 6505 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति एस-प्रेसो है, जिसकी कुल 6292 यूनिट बिकी है। इसके बाद होंडा अमेज की कुल 5395 यूनिट बिकी है। 20वें नंबर पर रही टाटा टिएगो की कुल 5195 यूनिट बिकी है। इसके बाद महिंद्रा थार की कुल 4646 यूनिट बिकी है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की कुल 4550 यूनिट बिकी है। टाटा अल्ट्रोज की कुल 4525 यूनिट बिकी है। 24वें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 रही, जिसकी कुल 4119 यूनिट बिकी है। इसके बाद होंडा सिटी का नंबर रहा, जिसने कुल 3950 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment