Sunday, February 6, 2022

Renault की कारें खरीदने वालों के लिए इस महीने 1.3 लाख रुपये तक का लाभ, मौका न चूकें February 06, 2022 at 03:36AM

नई दिल्ली।Offers On Renault Cars In India: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट ने पॉपुलर कारों पर इस महीने 1.3 लाख रुपये तक के फायदे की घोषणा की है, जो कि मौजूदा ग्राहक के साथ ही नए ग्राहक, कॉर्पोरेट ग्राहक और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए है। रेनॉल्ट भारत में फिलहाल पॉपुलर हैचबैक रेनॉल्ट क्विड, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर और रेनॉल्ट डस्टर के साथ ही एमपीवी सेगमेंट में रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कारें बेचती है। ऐसे में आप भी इन दिनों अगर रेनॉल्ट की कारें खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास इस महीने अच्छा खासा डिस्काउंट पाने का मौका है। चलिए, अब डिटेल से बताते हैं। ये भी पढ़ें- कैश डिस्काउंट समेत कई खास ऑफरसबसे पहले रेनॉल्ट क्विड हैचबैक पर इस महीने मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताएं तो नए ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के रूप में कुल 35,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। रेनॉल्ट क्विड के साथ एक अल्टरनेटिव ऑफर 37,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनेफिट्स के रूप में है। हालांकि, Kwid RXE 0.8 लीटर वेरिएंट खरीदने पर ही लॉयल्टी बेनिफिट्स का लाभ मिल सकता है। रेनॉल्ट की पॉपुलर एसयूवी काइगर पर इस महीने 65,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जो कि लॉयल्टी बेनिफिट्स और कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के रूप में है। यहां भी शर्त यह है कि Kiger RXE वेरिएंट के साथ ही लॉयल्टी बोनस मिल सकता है। ये भी पढ़ें- लाभ ही लाभरेनॉल्ट की पॉपुलर एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर पर इस महीने कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट या रूरल बोनस के रूप में 1.3 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। इसके साथ ही अल्टरनेटिव ऑफर में 1.1 लाख रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स की भी सुविधा दी जा रही है। अब बात करें भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर की तो इस महीने इस 7 सीटर कार खरीदने पर ग्राहकों को 40,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। वैकल्पिक ऑफर के रूप में Triber RXE वेरिएंट पर 44 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment