Tuesday, February 22, 2022

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति अर्टिगा सीएनजी खरीदने पर कितनी मासिक किस्त, देखें पूरी डिटेल February 22, 2022 at 07:11PM

नई दिल्ली।Maruti Ertiga CNG VXI Car Loan DownPayment EMI Details: भारत में सस्ती 7 सीटर एमपीवी खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी की सबसे बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है और ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अर्टिगा सीएनजी ऑप्शन में भी है, जिससे आपके पेट्रोल खर्च भी बच जाएंगे। शानदार लुक और कई खास फीचर्स के लिए बड़ी फैमिली कार मारुति अर्टिगा सीएनजी अगर आप लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित राशि लोन के रूप में मिलेगी और फिर आपको बाकी रकम ईएमआई के जरिये चुकाने होंगे। चलिए, आपको मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से जुड़ी हर डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- अर्टिगा सीएनजी की कीमत 10.98 लाख रुपयेमारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी को भारत में पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 10.98 लाख रुपये है। मारुति की इस बेस्ट सेलिंग एमपीवी में 1462 cc तक के पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी लगा है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध इस 7 सीटर एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.08 km/kg तक की है। आइए, अब आपको मारुति अर्टिगा फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर की जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Ertiga VXI CNG Car Loan Downpayment EMI Detailsमारुति सुजुकी अर्टिगा का एक ही सीएनजी मॉडल अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी (Maruti Ertiga VXI CNG) इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 10,98,300 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट 9 पर्सेंट रहता है तो आपको 9,98,300 रुपये लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 20,723 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा सीएनजी वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब ढाई लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से पहले आप मारुति सुजुकी डीलरशिप पर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment