Tuesday, February 22, 2022

खुशखबरी! हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम देशभर में फैलाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन का जाल February 22, 2022 at 02:42AM

नई दिल्ली।Hero Motocorp Bharat Petroleum EV Charging Station: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर के दो दिग्गजों ने हाथ मिलाया है और अब देशभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशंस लगाने की मुहिम व्यापक तौर पर शुरू होने वाली है। जी हां, भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीच साझेदारी हुई है, जिसमें दोनों ही कंपनियां देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन का जाल बिछाएगी। ये भी पढ़ें- ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्‍टर्स विकास के लिए तैयार: डॉ. पवन मुंजालहीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने और भविष्‍य के लिए उसका नेतृत्‍व करने में अग्रणी रहा है। एक बार फिर, ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्‍टर्स विकास के लिए तैयार हैं और हम इसका नेतृत्‍व करने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं। ग्राहक के लिए ऊर्जा समाधानों में पहले से अग्रणी बीपीसीएल के साथ भागीदारी ईवी सेगमेंट और उसके ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी। इस गठजोड़ से भविष्‍य में संपदा आवंटन और विस्‍तार के अवसर भी खुलेंगे। ये भी पढ़ें- 7000 एनर्जी स्‍टेशनों का बड़ा नेटवर्क बनाएंगे: BPCL एमडीभारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारत पेट्रोलियम हमेशा से ऊर्जा के क्षेत्र में उपभोक्‍ताओं को परिवहन संबंधी समाधान प्रदान करने में आगे रहा है। पिछली शताब्‍दी की समाप्ति पर ग्राहकों के लिए लॉन्‍च हुए हमारे वादे ‘प्‍योर फॉर श्‍योर’ ने बिक्री में उपभोक्‍ता के भरोसे और पारदर्शिता को बिलकुल नया आयाम दिया है और व्‍यापक तौर पर डिजिटल को अपनाये जाने से सुविधा और निजीकरण में नएआयाम जुड़े हैं, जिससे ग्राहक के साथ हमारे जुड़ने की प्रक्रिया भी बेहतर हुई है। अब हम एनर्जी ट्रांजिशन के रोमांचक चरण में आ रहे हैं, इसलिए बीपीसीएल देश में स्‍वच्‍छ ऊर्जा की बढ़त को गति देने में आगे रहेगा और अपने इस प्रयास में ईवी चार्जिंग को आगे रखते हुए देशभर में 7000 एनर्जी स्‍टेशनों का एक नेटवर्क बनाएगा। ये भी पढ़ें- अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारत में निजी परिवहन मुख्‍य रूप से टू-व्‍हीलर्स द्वारा होता है, जो हमारे कस्टमर बेस का सबसे बड़ा हिस्‍सा हैं और टू-व्‍हीलर सेगमेंट इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स को अपनाने की शुरूआत करने वालों में शामिल है। टू-व्‍हीलर इंडस्ट्री के वैश्विक अग्रणी और इनोवेशन पर जोर देने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हमारा गठजोड़ हमारे एनर्जी स्‍टेशनों और ईवी सेक्‍टर में नए-नए समाधानों के एक रोमांचक भविष्‍य के लिए हमारे ग्राहकों के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ ईवी चार्जिंग समाधानों के युग के आरंभ में बेहद रणनीतिक कदम है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment