Tuesday, February 22, 2022

कम दाम में अच्छी हैचबैक फैमिली कार चाहिए तो वैगनआर-बलेनो और टिएगो समेत ये 10 विकल्प देखें February 22, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली।Best Hatchback Cars In India Price And Mileage: भारत में एसयूवी की बंपर डिमांड के बीच अब भी हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और छोटी फैमिली वाले हैचबैक कारें ही खरीदना पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है। फिलहाल भारत में 4 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक में आपको कई शानदार हैचबैक कारें मिल जाएंगी। मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, फॉक्सवैगन समेत अन्य कंपनियों की बजट और मिड रेंज हैचबैक खरीदने वालों को आज हम टॉप 10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक की प्राइस और माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक कारें बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो सबसे पहला नाम मारुति वैगनआर का आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1197 cc की इस कार की माइलेज 20.52 kmpl है। यह हैचबैक सीएनजी ऑप्शन में भी है। इसके बाद मारुति बलेनो भी खूब बिकती है और यह प्रीमियम हैचबैक आपको 6.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जााएगी। 1197 cc की इस कार की माइलेज 19.56 kmpl की है। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंगकारों की लिस्ट में मारुति स्फिट भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1197 cc की इस हैचबैक की माइलेज 21.21kmpl तक की है। इसके बाद आपके पास मारुति की सबसे सस्ती हैचबैक मारुति ऑल्टो 800 का भी विकल्प है, जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है। 796 cc की इस एंट्री लेवल हैचबैक की माइलेज 25kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की टॉप सेलिंग हैचबैकबेस्ट हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट में ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस भी है, जिसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1197 सीसी की इस कार का माइलेज 26.2 kmpl तक की है। इसके बाद ह्यूंदै आई20 भी प्रीमियम ऑप्शन है, जिसकी कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1493 cc सीसी की इस कार की माइलेज 25.0 Kmpl तक की है। इसके बाद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में फॉक्सवैगन पोलो भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 999 cc की इस कार की माइलेज 18.24 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा की शानदार कारेंहैचबैक कार खरीदने वालों के लिए देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने दो शानदार विकल्प रखे हैं, जिनमें प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1199 से 1497 cc तक की इस हैचबैक कार की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। टाटा ने कम दाम में टाटा टिएगो भी पेश की है, जो कि सीएनजी ऑप्शन में भी है। टिएगो की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1199 cc की इस हैचबैक की माइलेज 23.84 kmpl तक की है। वहीं, आखिर में रेनॉल्ट कंपनी की शानदार हैचबैक रेनॉल्ट क्विड भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 999 cc तक की इस कार की माइलेज 25 kmpl तक की है।

No comments:

Post a Comment